संवाददाता – विजय कुमार अग्रहरि।
सोनभद्र। दुद्धी ब्लॉक क्षेत्र के बीडर गांव मे दो हफ्तों से जला ट्रांसफार्मर ना लगने से ग्रामीणों में आक्रोश देखने को मिला आपको बता दें कि यह गांव पूर्ण रूप से आदिवासी बहुमूल्य क्षेत्र जंगल से सटे पहाड़ी एरिया में आता है प्रदर्शन करती महिला पूनम देवी ने बताया कि यहां अगल-बगल हैंड पंप की दूरी लगभग 500 मीटर से कम नहीं है जो कि हम ग्रामीण वहां से पानी लाने में मजबूर हैं और बारिश न होने के कारण पानी का जलस्तर भी नीचे चला गया है जो की हैंड पंप मे पानी भी छोड़ देता है, जिससे हम सबको बहुत दिक्कत हो रही है, और बिजली की भी समस्या बहुत हो रही है बरसात के मौसम मे लाइट न होने के कारण मच्छर एवं कीड़ा मकोड़ों का सामना करना पड़ रहा है तो वहीं ग्राम निवासी प्रेम शंकर का कहना है कि दो हफ्ते से ट्रांसफार्मर जला हुआ है जिसकी शिकायत हमने टोल फ्री नंबर पर भी की तो बोला गया आपका ट्रांसफार्मर 48 घंटे के अंदर लग जाएगी लेकिन , अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई बिजली के बिना हम ग्रामीणों को पेयजल संकट हो रही है और एक तरफ फसल भी खराब हो रही है, जिससे हम असंतुष्ट हैंl प्रदर्शन करता धीरज कुमार शनेश्वर बैगा पवन सिंह अमरपाल विंध्याचल फूलमती देवी भागमती सीमा देवी काजल कुमारी आदि लोग मौजूद रहे l