संवाददाता – विकास कुमार हलचल।
संगठन के विस्तार के साथ-साथ जनचौपाल के माध्यम से जागरूकता फैलाने पर दिया गया बल।
सोनभद्र। युवा कल्याण विभाग द्वारा संचालित संगठन युवक मंगल दल सोनभद्र की बैठक ब्रम्हनगर स्थित जिला कार्यालय पर सम्पन्न हुई।बैठक की अध्यक्षता कर रहे संगठन के कार्यवाहक जिलाध्यक्ष साहिद खान ने कहा कि संगठन को मजबूत और सशक्त बनाना हमारा लक्ष्य है।युवाओ को स्वावलंबी और आत्मनिर्भर बनाने के लिए भी हमारा प्रयास है।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मिमिक्री कलाकार अभय कुमार शर्मा ने नशामुक्ति अभियान पर बल दिया साथ ही उन्होंने व्यापक स्तर पर जागरूकता अभियान चलाने की बात कही।उन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में ग्रास इनरोलमेंट रेशियो को बढ़ाने और ड्राप आउट की समस्या को दूर करने पर बल दिया।विशिष्ठ अतिथि जेएन तिवारी एंव बीबीसी से जुड़ी इंदु पाण्डेय ने कहा कि युवक मंगल दल जनपद का एक बहुत बड़ा संगठन है जो लगातार जनहित के कार्य कर रहा है।उन्होंने शिक्षा को लेकर महत्व पर प्रकाश डाल,खास तौर पर होमियोपैथी चिकित्सा के माध्यम से रोजगार से जोड़ने पर जागरूक किया।प्रदेश सरकार के यूथ आइकॉन सौरभ कान्त पति तिवारी एंव जिला महामंत्री रतन मिश्रा ने कहा कि हमारी सरकार जन जन को लाभान्वित करने के लिए प्रयासरत है जिसके अंतर्गत गांव-गांव में जनचौपाल लगाकर योजनाओं की जानकारी दी जा रही है।वहीं साइबर सुरक्षा एंव डिजिटल जागरूकता अभियान के माध्यम से भी लोगों को जागरूक किया जा रहा है।जिला मीडिया प्रभारी मुकेश द्विवेदी, आईटी सेल के जिला सह- संयोजक नीरज शर्मा,कर्मा ब्लॉक के प्रभारी अजहरुद्दीन ने भी अपना विचार प्रकट किया और कहा कि गांव-गांव में लगातार जनचौपाल के माध्यम से योजनाओं की जानकारी दी जायेगी।