सोनभद्र। चन्द्रयान तीन सफल हो गया इस ऐतिहासिक क्षण के साक्षी बने जनपदवासियों में काफी हर्ष है।जनपद सोनभद्र की शान मिमिक्री स्टार अभय कुमार शर्मा,सेवानिवृत्त सहायक बेसिक शिक्षा अधिकारी पं राम श्रृंगार मिश्रा,ज्योतिष विद देवेश मिश्रा गुरुजी,यूथ आइकॉन सौरभ कान्त पति तिवारी,उत्सव ट्रस्ट के संस्थापक आशीष पाठक,युवा भारत ट्रस्ट के सचिव चन्द्रभान गुप्ता,युवक मंगल दल के आईटी सेल के संयोजक नीरज शर्मा, अजय कुमार ने चन्द्रयान 3 की सफलता के लिए चन्द्र मंत्र का जप किया साथ ही भारत माता की जय का उद्घोष कर देशभक्ति से ओतप्रोत होकर सभी ने प्रार्थना किया।सभी लोगों ने कहा कि हमारा पूरा विश्वास है कि इस बार हम पूरी दुनिया को भारत की शक्ति और प्रतिभा की पहचान कराएंगे।सभी लोगों ने कहा कि भारतीय वैज्ञानिको की इतने वर्षों की तपस्या जरूर रंग लाएगी और हुआ भी वहीं।इस बार हमारे देश ने पूरे विश्व मे परचम लहराया और सभी देशवासियों की दुआएं काम आई। चन्द्रयान तीन के सफल होने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने सभी वैज्ञानिकों एवं देशवासियों को बधाई देते हुए कहा कि हमारे लिए गौरव का क्षण है और जी-20 का भारत मेजबानी कर रहा है वसुदेव कुटुंबकम के तहत वन अर्थ वन फ्यूचर वन फैमिली हमारा जिस तरह से मूल मंत्र है इसी तरह भारत ने दक्षिणी ध्रुव पर चंद्रयान- 3 मिशन सफलतापूर्वक प्रक्षेपित कर दुनिया को एक नई दिशा दी है ऐसा करने वाला भारत पहला देश है।इस पावन अवसर पर जनपद के सभी लोग चंद्रयान तीन के लैंडिंग से पहले प्रार्थना कर भारत माता की जय का उद्घोष करते नजर आए।इसके साथ ही जनपद के नागरिकों में भी काफी उत्साह देखा गया।इसके साथ ही सेवानिवृत्त सहायक बेसिक शिक्षा अधिकारी राम श्रृंगार मिश्र ने इस गौरव के क्षण पर लोगों का मुंह मीठा कराया और कहा कि यह बड़े गौरव की बात है कि हम आज भारत के चंद्रयान मिशन को अपने आंखों से साक्षात टेक्नोलॉजी के माध्यम से चंद्र दक्षिणी ध्रुव पर उतरता देख रहे हैं और इन्होंने आगे आने वाले सभी कार्यक्रम के लिए शुभकामनाएं दी।
Pooja Khedkar: IAS बनने के बाद तबाह हो गया करियर, अब जेल तक जाने की आ गई नौबत!
IAS Pooja Khedkar News: पूजा खेडकर पर फर्जी दस्तावेजों के सहारे आईएएस बनने के आरोप लगे. यूपीएससी ने उन पर...