विशेष संवाददाता द्वारा
सोनभद्र। वरिष्ठ कर अधिवक्ता राजेश देव पांडेय को सँयुक्त अधिवक्ता महासंघ द्वारा वकालत क्षेत्र में उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए सम्मानित किया गया। यह सम्मान महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष राकेश शरण मिश्र, प्रदेश संगठन सचिव उमापति पांडेय एवं स्थानीय जिला स्तरीय पदाधिकारियों जनार्दन पांडेय व प्रदीप धर द्विवेदी द्वारा उनके निवास स्थान पर पहुंच कर उन्हें माला पहना व अंगवस्त्रम ओढाकर किया गया। बताते चलें कि कर अधिवक्ता राजेश देव पांडेय को यह सम्मान उनके सादगी, सरलता अनुशासित व पारिवारिक जिम्मेदारियों का निर्वहन करते हुए वकालत पेशे में बेहतरीन कार्य के लिए दिया गया है। विदित हो कि श्री पांडेय की प्रेरणा से ही उनके छोटे भाई उमेश देव पांडेय जो उत्तर प्रदेश पुलिस में बतौर इंस्पेक्टर क्राइम ब्रांच लखनऊ में अपनी जिम्मेदारियों का बहुत ही ईमानदारी से निर्वहन कर रहे हैं। उनकी ईमानदारी व कार्यकुशलता के कारण उन्हें उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा कुछ दिन पूर्व ही स्वर्ण पदक देकर सम्मानित किया गया है।
महासंघ द्वारा किये गए सम्मान से अभिभूत हो कर अधिवक्ता राजेश देव पांडेय ने सँयुक्त अधिवक्ता महासंघ उत्तर प्रदेश का आभार ब्यक्त करते हुए कहा है कि मेरा यह सम्मान सोनांचल के समस्त अधिवक्ताओ का सम्मान है।