संवाददाता – विशाल गुप्ता।
बीजपुर(सोनभद्र):एनटीपीसी रिहंद आवासीय परिसर स्थित शिव मंदिर समिति द्वारा शिव परिवार मूर्ति स्थापना से पहले नगर भृमण एव श्रद्धालु भक्तों के दर्शनों के लिए रविवार को विशाल शोभायात्रा डोल नगाड़ो बैंड बाजे के साथ निकाली गयीं।शोभायात्रा के दौरान श्रद्धालुओ ने फूल बर्षा कर शिव परिवार का स्वागत किया शिव परिवार की आरती उतारी गयी वही जगह जगह पर श्रद्धालुओं द्वारा भक्तों के लिए प्रसाद एवं पानी की व्यवस्था की गयी थी।शिव मंदिर समिति के अध्यक्ष संजीव खेड़ा ने बताया कि सोमवार को नागपंचमी के दिन शिव परिवार की मूर्ति की स्थापना शिव मंदिर प्रांगण में की जाएगी साथ ही हरिकीर्तन के साथ विशाल भंडारे का भी आयोजन किया जाएगा समिति के अध्यक्ष श्रीखेड़ा ने आसपास के ग्रामीणों से अपील कर कहा कि उक्त कार्यक्रम में बढ़ चढ़ कर भाग ले।शोभायात्रा के दौरान मुख्य रूप से रामु मिश्रा, शंशाक मालवीया, रुद्र देव दुबे,रामजी द्विवेदी,संजय,प्रमोद दुबे,अवनीश पांडे,रामानंद यादव,कृष्ण भगवान पाठक,रिकेश उपाध्याय,वीएस उपाध्याय के साथ हजारों की संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।