संवाददाता – विशाल गुप्ता।
बीजपुर(सोनभद्र):विगत दिनों कम्पोजिट विद्यालय महुली के अध्यापक द्वारा दैनिक समाचार पत्र हिंदुस्तान के पत्रकार रविंद्र कुमार श्रीवास्तव को खबर प्रकाशित करने को लेकर मोबाइल फोन से जान से मारने व बर्बाद कर देने की धमकी देने के बाद बीजपुर प्रेस क्लब में जबरदस्त आक्रोश व्याप्त है रविवार को बीजपुर के सभी पत्रकारों ने बैठक कर उक्त मास्टर द्वारा किए गए कृत्य की जमकर निंदा की साथ ही बेसिक शिक्षा अधिकारी सोनभद्र से उक्त मास्टर के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्यवाही की मांग की गयी।प्रेस क्लब के अध्यक्ष विनोद गुप्ता ने कहा कि मास्टर द्वारा धमकी भरे फोन से प्रतीत होता है वह मास्टर कभी विद्यालय में जाकर बच्चों को पढ़ना ही नही चाहता घर बैठे ही मुफ्त में पगार लेकर आराम करना चाहता है इसीलिए समाचार छापने पर पत्रकारों को फोन कर धमकी दे रहा है वह पत्रकारों की आवाज कत्तई नही दबा पाएगा उस पर पुलिस विभाग द्वारा आवश्यक कार्यवाही कर दी गयी है अब शिक्षा विभाग को उस पर कड़ी कार्यवाही करते हुए तत्काल प्रभाव से उसे निलंबित कर देना चाहिये वही रामजियावन गुप्ता ने बेसिक शिक्षा अधिकारी से मांग करते हुए उक्त अध्यापक के विरुद्ध तत्काल प्रभावशाली कार्यवाही की मांग की है।रामबली मिश्रा ने कहा शिक्षक समाज का आईना होता है वो बच्चों के भविष्य को संवारता है उसे देशसेवा के लिए प्रेरित करता है लेकिन यहां शिक्षक ही फोन पर गाली व धमकी दे तो बच्चों के भविष्य पर क्या असर पड़ेगा इसका सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है ऐसे शिक्षक पर तत्काल प्रभाव शाली कार्यवाही होनी चाहिए शिक्षा विभाग अगर उक्त शिक्षक पर तत्काल कार्यवाही नही करेगा तो पत्रकार समाज आंदोलन के लिए मजबूर होगा।वरिष्ठ पत्रकार डीएस त्रिपाठी ने कहा पत्रकारों को धमकी देने वालो को कत्तई बर्दाश्त नही किया जाएगा शिक्षा विभाग तत्काल कार्यवाही करें अन्यथा जिले के पत्रकार आंदोलन को मजबूर होंगे।बैठक में काफी संख्या में पत्रकार उपस्थित रहे।