विंध्य ज्योति गाजीपुर
ग़ाज़ीपुर। की जमानिया विकास खंड सभागार में कामन सर्विस सेंटर के वीएलई को प्रशिक्षित करने के लिए आयोजित कार्यशाला में बिजली बिल जमा करने‚ नया कनेक्शन देने सहित अन्य जानकारी विद्युत विभाग के कर्मचारियों ने विस्तार से दी। अधिशासी अभियंता हेमंत राव ने कहा कि सीएससी पर बिजली का बिल भुगतान होगा।बिल के अलावा उपभोक्ता से एक भी रुपये अतिरिक्त नहीं लिया जाएगा। यदि कोई वीएलई अतिरिक्त धन की मांग करता है तो इसकी शिकायत अधिकारी से करें। संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। एक रुपये से लेकर दो हजार रुपये तक बिल भुगतान करने पर विभाग द्वारा 20 रुपये दिया जाता है। दो हजार से अधिक जमा करने पर एक फीसद अधिक भुगतान किया जाता है।रजिस्ट्रेशन कराकर बिल का भुगतान कर सकते हैं आसान किस्त योजना के तहत रजिस्ट्रेशन कराकर बिल का भुगतान कर सकते हैं। एसडीओ विजय यादव ने कहा कि इसके साथ ही नया कनेक्शन सहित अन्य बिजली विभाग से जुड़ी योजनाओं को उपभोक्ता तक शत प्रतिशत पहुंचाएं। उन्होंने इसके तकनीकी बारीकियों के बारे में विस्तार से बताया। इस अवसर पर सीएससी के जिला प्रबंधक शिवानंद उपाध्याय‚ जेई इंद्रजीत पटेल सहित अन्य मीटर रिडर‚ सीएससी संचालक आदि मौजूद रहे।