संवाददाता – राधारमण पाण्डेय।
भव्य झांकी रहेगी आकर्षक का केंद्र।
चोपन/डाला। महादेव सेवा समिति चोपन की तरफ से जलाभिषेक व कांवर यात्रा निकालने को लेकर रूप रेखा तैयार कर ली गई है। समिति ने बड़ी संख्या में कांवर यात्रा में शामिल होने का भक्तों से आग्रह किया है। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी भव्य कांवर यात्रा निकाली जाएगी। जिसका सभी भक्त बेसब्री से इंतजार भी कर रहे है।
14 अगस्त सोमवार को सुबह 6 बजे से चोपन सोन नदी के पावन तट पर महादेव के भक्त बड़ी संख्या में इकट्ठा होंगे। जहाँ से जल लेकर महादेव के भक्त डाला स्थित अचलेश्वर महादेव मंदिर पर महादेव का जलाभिषेक करेंगे। इस दौरान विभिन्न क्षेत्रों से होकर कांवर यात्रा निकलेगी। जगह- जगह महादेव के भक्तों के द्वारा जलपान की भी व्यवस्था की गई है। चोपन से निकलने वाली कांवर यात्रा में बड़ी संख्या में डाला, ओबरा व चोपन के महिला-पुरुष श्रद्धालु शामिल होंगे। कांवर यात्रा के दौरान डीजे साउंड के साथ भव्य झांकी भी आकर्षक का केंद्र रहेगी। झांकी इतनी सजीव होगी कि, राहगीरों के चलते कदम रुक जाएंगे। झांकी को देखने श्रद्धालुओं की भीड़ सड़क के आसपास इकट्ठा हो जाएगी। जिसके लिए समिति के सदस्य पूरी तरह से मुस्तेद रहेंगे।