विंध्य ज्योति गाजीपुर। शिव शंकर पाण्डेय
गाजीपुर। जिले में शिव भक्तों ने सोमवार को शहर सहित ग्रामीण क्षेत्रों के शिव मंदिरों में दिन भर दर्शन-पूजन की धूम रही। भोर से शुरू हुआ जलाभिषेक एवं पूजन-अर्चन का सिलसिला देर शाम तक जारी रहा। महाहर धाम में पहुंचे हजारों श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक कर देवाधिदेव से परिवार के मंगल की कामना की। भक्तों की ओर से ओम नमः शिवाय एवं हर-हर महादेव का जयकारा दिन भर गुंजायमान रहा।भोर से ही शिव भक्तों के आसपास के मंदिरों पर पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया था। शहर के मिश्रबाजार स्थित प्राचीन शिवमंदिर, महुआबाग, लाल दरवाजा, चीतनाथ, नवापुरा, बड़ा महादेवा सहित अन्य शिव मंदिरों पर बड़ी संख्या में महिलाओं एवं पुरुषों ने दूध अर्पित कर एवं जलाभिषेकर भोलेनाथ का विधिवत पूजन-अर्चन किया।इस दौरान हर-हर महादेव के जयकारा से वातावरण शिवमय बना रहा। मरदह गाजीपुर शहर स्थित घाट से गंगा जल भरकर शिव भक्त महाहर धाम पहुंचे। जलाभिषेक के लिए काफी लंबी कतार लगी थी। बाबा के दर्शन के लिए भक्तों को कतार में खड़े रहना पड़ा। इसमें देवकली के प्रीतम,शुभम, ने कहा कि महार शिव धाम में जलाभिषेक करने हम लोग को एक अद्भुत आनंद रूपी शान्ति प्राप्त होता है।हजारों शिवभक्तों ने त्रिनेत्रधारी को जलाभिषेक कर उनसे परिवार की सुख-समृद्धि की कामना की।इस मौके पर मंदिर समिति के विरेंद्र सिंह, रामवचन सिंह, सचिंद्र सिंह, बृजेश सिंह, प्रवीण पटवा, अभिषेक सिंह, सुनील सिंह, रामप्यारे गोड़, चंदन मद्धेशिया, सत्यम सिंह, धनंजय सिंह, मंजीत वर्मा, मनोज सिंह, अतीश वर्मा आदि मौजूद थे।
देवकली के चकेरी थाम से जल लेकर बाबा चौमुखनाथ धाम और रामपुर माझां बुढे़ महादेव मंदिर मे बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भांग, धतूरा, बेलपत्र, पुष्प आदि चढा़कर जलाभिषेक किया। श्रद्धालु हर-हर महादेव के नारे लगाते हुए पूजा किया। महिलाओं भी पुरूष से कम नहीं थी। महिलाओं भी ऊं नम शिवाय का जाप करते हुए शिवालयों में जलाभिषेक किया।