संवाददाता – मिथिलेश कुमार भारद्वाज।
डाला सोनभद्र। उप जिलाधिकारी ओबरा कार्यालय के द्वारा जारी पत्र के अनुसार अल्ट्राटेक कंपनी द्वारा आदिवासियों के भूमि पर कब्जा को लेकर पीड़ित राम बैगा पुत्र शंकर बैगा निवासी डाला कोटा ने उप जिलाधिकारी (ओबरा) को प्रार्थना पत्र प्रस्तुत कर न्याय की याचना किया
उप जिलाधिकारी ओबरा ने पीड़ित राम बैगा एवम अन्य खातेदार को हर हाल में न्याय दिलाने का आश्वासन देते हुए, कहा है कि बैगा जाति जो वनटनिया व आदिवासी जाति के अंतर्गत आते हैं जो कि काफी गरीब परिवार से हैं। शासन के मानसा के अनुसार इनके पुरखो की जमीन, जो की वर्ग 1 की संक्रमणीय भूमि है उस पर किसी भी हाल में अवैध कब्जा नहीं होने दिया जाएगा उक्त प्रकरण के जांच हेतु उप जिलाधिकारी द्वारा दिनांक १-०८-२०२३ को टीम गठित कर दिया गया है। जल्द ही न्याय मिलने कि संभावना है,
उप जिलाधिकारी के सख्ती से इस मामले में बेबस नजर आती अल्ट्राटेक कंपनी में मचा हड़कंप।
वहीं उपरोक्त मामले की भूमि नापी के बाद ही कुछ स्पष्ट हो सकता है जिस पर सभी की नजर टिकी हुई है