संवाददाता-प्रदीप कुमार
लिलासी/सोनभद्र !म्योरपुर ब्लॉक के ग्राम पंचायत फरीपान स्थित चौरा धाम से मुख्य मार्ग के बीच मनरेगा से सड़क निर्माण के दौरान रविवार को एक बुजुर्ग के अशब्द बोलने पर भड़क गई और चप्पलों से पिटाई कर दी।प्रधान रामचंद्र ने मौके पर पहुंच कर मामले को शांत कराया और समझा बुझा कर पुनः काम शुरू कराया।प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया की बुजुर्ग मौके पर पहुंच कर काम रोकने को कहा और बोला कि इसमें खेती हुई है सड़क निर्माण नही होगा।इस दौरान उसने आदिवासी महिलाओं को अशब्द बोला जिससे वे नाराज हो गई और चप्पलों से पिटाई करने लगी।अन्य मजदूरों ने बीच बचाव किया और प्रधान को मौके पर बुलाया गया।फिर दोनो पक्ष को समझा बुझा कर मामला शांत कराया गया।प्रधान ने बताया की मामले की सूचना पुलिस को नही दी गई गांव में भी समझौता हो गया।बताया जिस बुजुर्ग ने अशब्द बोला वहा उसकी जमीन नही है और उसमे महिलाओ के गरिमा के खिलाफ शब्द बोला था।