संवाददाता – अनुज कुमार जायसवाल।
चोपन /सोनभद्र। चोपन वन रेंज डाला के नाक के नीचे भरी पैमाने पर हो रहे पेड़ो के काटन रक्षक ही बन रहे भक्षक। मानसून के मौसम में जहां सरकार करोड़ों पेड़ लगाने का दावा कर रही है हरित क्रांति के नाम पर करोड़ों रुपए पेड़-पौधे लगाने में खर्च कर रही है। वही सोनभद्र में वन प्रभाग ओबरा के डाला रेंज के अंतर्गत वन विभाग के मिलीभगत से भारी पैमाने पर नगर पंचायत चोपन करा रही हरे भरे पड़ो का कटान। जब ग्रामीणों ने दखनलदाजी कि व वन विभाग में इसकी शिकायत कि तो कुछ ही दूरी पर वन रेंज डाला के बिट प्रभारी अनिल सिंह व वन दरोगा तिलोकी दुबे काटन हो रहे स्थल पर आए और खानापूर्ति करते हुए हरी लकड़ी लदी नगर पंचायत कि वाहन को वन विभाग डाला रेंज कार्यालय में ले गए। जहां पहले से ही नगर पंचायत चोपन के लिपिक अंकित पांडेय व अन्य कर्मचारी मौजूद थे। हरी लकड़ी लदी नगर पंचायत कि टैक्टर ट्राली के लकड़ियों को रेंज कार्यालय कैम्पस में गिरवा कर वाहन को छोड़ा ले गए । इस बाबत जब रेंजर डाला इंद्रजीत पाल से वर्शन लेनी चाही तो उन्हों इस विषय पर बात करने से इंकार कर दिया। जब इसकी शिकायत एसडीओ वन प्रभाग ओबरा से की गई तो वो मौके पर आकर स्थलीय निरीक्षण किया और दोषियों पर वन अधिनियम के तहत कार्रवाई करने की बात कही।