संवाददाता – श्याम अग्रहरी।
दुद्धी| स्थानीय ब्लॉक सभागार में रविवार को दुद्धी प्रधान संघ की बैठक प्रधान संघ अध्यक्ष दिनेश यादव के अध्यक्षता में सम्पन्न हुई ,जिसमें से संगठन के मजबूती के साथ विभिन्न समस्यायों पर चर्चा की गई और आगामी रणनीति तैयार की |समस्यायों के निदान के लिए संघ का प्रतिनिधिमंडल सक्षम अधिकारियों से मिलकर ज्ञापन सौंप कर उसकी निराकरण की मांग करेंगे|प्रधान संघ अध्यक्ष / ग्राम प्रधान केवाल दिनेश यादव ने बताया कि प्रधान संघ के बैठक में मजबूती पर चर्चा हुई और कैसे संगठन को आगे बढ़ाना है इसकी भी रणनीति तैयार की गई , आगे कहा कि सभी ग्राम पंचायतों में एसएलडब्लू का कार्य आया है सारे जगह काम होने हैं, इसमें कई समस्यायें है ,इन समस्यायों से उबरने के लिए संघ का प्रतिनिधि मंडल ,एडीओ ,बीडीओ और एसडीएम से मुलाकात कर उसका निदान कराएंगे तभी काम करना चाहेंगे | क्योंकि जो शौचालय निर्माण में भ्रष्टाचार का आरोप जो आज भी प्रधान झेल रहा है कहीं एसएलडब्लू में भी कुछ ऐसा ना हो जाये | उन्होंने कहा कि इस कार्य मे कही 10 टोकरी कही 20 टोकरी बालू लगेगा जिसे ट्रैक्टर से परिवहन कराना पड़ेगा लेकिन सम्बंधित विभाग इस मे परेशान करेंगे तो काम कैसे होगा | उन्होंने ब्लॉक मुख्यालय पर तैनात दर्जन भर सफाईकर्मियों की तैनाती ग्राम पंचायतों में करने की मांग उठाई ,साथ ही पंचायत सहायकों की ट्रेंनिग कराये जाने की मांग की जिससे ग्राम पंचायतों का भुकतान पंचायत सहायक लगा सके ,उन्हें किसी अन्य माध्यम की जरूरत ना पड़े| इस मौके रजखड़ प्रधान प्रतिनिधि बृजेश कुमार कुशवाहा ,मलदेवा प्रधान प्रतिनिधि निरंजन कुमार, बूटबेडवा प्रधान प्रतिनिधि संजय कुमार ,तुर्रीडीह प्रधान विध्वंत कुमार , फुलवार प्रधान दिनेश यादव , महुली प्रधान अरविंद जायसवाल , गुलालझरिया प्रधान त्रिभुवन यादव , घिहवी प्रधान प्रतिनिधि कृपाशंकर , बीडर प्रधान सुरेशचंद , जाबर प्रधान प्रतिनिधि अभिनय कुमार ,दिघुल प्रधान जगतनारायण, दुमहान प्रधान सरजु सिंह ,कादल प्रधान संजय कुमार ,झारोकला प्रधान प्रतिनिधि जीयूत कुमार ,टेढ़ा प्रधान प्रतिनिधि सरजु यादव के साथ काफी संख्या में प्रधान मौजूद रहे| इस दौरान प्रधानों ने सहभोज भी किया और आपसी एकता का संदेश भी दिया|