ब्यूरो चीफ – सद्दाम कुरैशी।
नगर पंचायत अध्यक्ष उस्मान अली ने एडीआरएम व सांसद को ज्ञापन देकर नगर के समस्याओं से कराया अवगत।
चोपन/सोनभद्र- रविवार को पीएम मोदी ने अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत देश के कुल 508 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास का शिलान्यास किया तथा देशवासियों को बधाई देते हुए रेलवे स्टेशन पर मिलने वाली सुविधाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। रेलवे स्टेशन परिसर में आयोजित कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 9:30 बजे गणेश वंदना और सरस्वती वंदना से हुई, जिसमें केंद्रीय विद्यालय व रेल कर्मचारी इंटर कॉलेज की छात्राओं ने प्रस्तुति दी।
प्रधानमंत्री द्वारा किए गए 508 रेलवे स्टेशनों में जिले के चोपन व रेणुकूट स्टेशन भी शामिल रहे। चोपन रेलवे स्टेशन पर बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहे सांसद पकौड़ी लाल कोल के साथ उपस्थित अन्य अतिथियों ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संबोधन सुना। इस दौरान पकौड़ी लाल कोल ने कहा की भारत में आम जनता के परिवहन के लिए भारतीय रेलवे का महत्वपूर्ण योगदान है। देश में लाखों लोग प्रतिदिन रेलवे के जरिए सफर करते हैं इसे लेकर प्रधानमंत्री ने लोगों को बेहतर सेवा और यात्रा के बेहतर अनुभव के लिए रेल के विकास की रफ्तार भी बढ़ा दी है।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय रेल ने नित नए आयामों को छुआ है आजादी के अमृत काल में वंदे भारत एक्सप्रेस, नई रेल लाइन, दोहरीकरण एवं तिहरीकरण और रेल विद्युतीकरण के कार्य तेज रफ्तार से चल रहे हैं साथ ही अधोसंरचना के क्षेत्र में रेलवे ने अभूतपूर्व प्रगति हासिल की है। सदर विधायक भूपेश चौबे ने कहा की रेलवे विकसित होने के लक्ष्य की तरफ कदम बढ़ा रहा है भारत अपने अमृत काल के प्रारंभ में है। नई ऊर्जा, प्रेणना, संकल्प है। भारतीय रेल के इतिहास में भी एक नए अध्याय की शुरूआत हो रही है। भारत के करीब 508 प्रमुख रेलवे स्टेशन अब अमृत भारत रेलवे स्टेशन के तौर पर विकसित किए जाएंगे और उनका पुनर्विकास आधुनिकता के साथ होगा।जिलाध्यक्ष अजीत चौबे ने कहा कि चोपन रेलवे स्टेशन आधुनिक स्तर का होगा, एक साथ 508 रेलवे स्टेशन के शिलान्यास का कार्यक्रम आज से पहले कभी नही हुआ है। भाजपा सरकार में तेजी से विकास कार्य हो रहे हैं। एडीआरएम विनीत कुमार ने बताया की इस योजना के अंतर्गत चयनित स्टेशनों में स्टेशन भवन का सुधार और स्थानीय कला तथा संस्कृति के तत्व का समावेश करते हुए सौंदर्यीकरण किया जाएगा साथ ही स्टेशन के अग्र भाग का सौन्दर्यीकरण, सर्कुलेटिंग एरिया, द्वितीय प्रवेश द्वार और आगमन एवं प्रस्थान बिल्डिंग का भी पुनर्विकास किया जाएगा जिनमें स्टेशन पहुंच मार्ग के लिए नई सड़कें, पैदल पथ, पार्किंग तथा सुगम यातायात की सुविधा सुनिश्चित की जाएगी। वही नगर पंचायत अध्यक्ष उस्मान अली ने एडीआरएम विनीत कुमार व सांसद पकौड़ी लाल कोल को ज्ञापन देकर नगर के मूलभूत समस्याओं जैसे सब्जी मंडी की समस्या,बस स्टैण्ड पर सार्वजनिक शौचालय,रेलवे क्रासिंग पर अंडर पास व अन्य तमाम समस्याओं से अवगत कराते हुए त्वरित समाधान हेतु निवेदन किया। वहीं सुरक्षा व्यवस्था में थाना प्रभारी निरीक्षक विश्वनाथ प्रताप सिंह अपने दल बल के साथ तैनात रहे। इस मौके पर मंडल अध्यक्ष सुनील सिंह, जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि संजीव त्रिपाठी, सदर ब्लाक प्रमुख अजीत रावत, विश्व हिन्दू परिषद के जिलाध्यक्ष बबलू पांडेय, कृष्ण मुरारी गुप्ता, कन्हैया जायसवाल, कुलदीप पटेल, उमेश सिंह, आरबी पाल, दिनेश जैन, प्रदीप अग्रवाल, स्टेशन मास्टर गिरीश कुमार, चंद्र प्रकाश गुप्ता, धर्मेंद्र जायसवाल आदि लोग मौजूद रहे।