संवाददाता-प्रदीप कुमार
लिलासी/सोनभद्र। म्योरपुर थाना क्षेत्र के कुसुम्हा गांव में बुधवार को संदिग्ध अवस्था में नीम के पेड़ पर एक युवक का लटकता शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई।प्राप्त सूत्रों के अनुसार बुधवार को कुसुम्हा गांव में नीम के पेड़ पर साड़ी के फंदे के सहारे एक युवक का शव लटकता मिला,मृतक की पहचान प्रभु अगरिया(20) पुत्र कृष्णा कुमार निवासी कुसुम्हा के रूप में हुई।मृतक के दादा बुधन अगरिया के तहरीर के माध्यम से घटना की सूचना नजदीकी थाना म्योरपुर को दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे एस. आई.बृजेश पांडेय ने आवश्यक पूछताछ करने के बाद पंचायतनामा भरकर शव को अंत्यपरीक्षण हेतु दुद्धी भेज दिया।युवक ने किन परिस्थितियों में फांसी लगाई इसका पता नहीं चल सका। वहीं परिजनों के मुताबिक मृतक के पिता कुछ वर्ष पहले मौत हो चुकी है तथा मृतक अपने दादा के यहां ही रहता था।