विंध्य ज्योति गाजीपुर। शिव शंकर पाण्डेय
गाजीपुर। जिले में पहुंचे राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग के अध्यक्ष डॉ. देवेन्द्र शर्मा ने छात्राओं से बातचीत की।
उ.प्र. राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग के अध्यक्ष डॉ. देवेन्द्र शर्मा गाजीपुर पहुंचे। उन्होंने जिले में भ्रमण के साथ निरीक्षण और जनपदीय अधिकारियों के साथ बैठक भी की। इस दौरान उन्होंने जिला अस्पताल, पीकू वार्ड, प्राथमिक विद्यालय, कस्तूरबा गाधी आवासीय बालिका विद्यालय, पोषण पुनर्वास केन्द, जिला जेल एवं आगनबाड़ी केन्द्रों का स्थलीय निरीक्षण कर जायजा लिया।
उन्होंने जिला अस्पताल के विभिन्न वार्डों, आकस्मिक वार्ड, पर्ची काउण्टर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अस्पताल मे भर्ती मरीजों एवं उनके परिवारजनों से मुलाकात कर उन्हें अस्पताल द्वारा दी जा रही चिकित्सकीय एवं अन्य सुविधाओं के बावत जानकारी ली। इसके बाद प्राथमिक विद्यालय गंगा विशुनपुर पहुंचे, जहां विद्यालय के शौचालय में साफ-सफाई पर असंतोष व्यक्त करते हुए साफ-सफाई पर विशेष ध्यान का निर्देश दिया।
इसके बाद मॉडल आगंनबाड़ी केन्द्र गंगा विशुनपुर में छोटे बच्चों को अन्नप्रासन और गर्भवती महिलाओं की गोद भराई कार्यक्रम में भाग लिया। इसी क्रम में उच्च प्राथमिक विद्यालय परसादपुर छावनी लाइन का निरीक्षण कर वहां पर उपस्थित बच्चों से उनकी शिक्षा की गुणवत्ता परखी।राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग के अध्यक्ष डॉ. देवेन्द्र शर्मा ने बच्चों के साथ मध्यान्न भोजन किया।
छात्राओं को खेलकूद किट वितरित किया।भ्रमण के दौरान कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय गंगाविशुनपुर पहुंचकर बच्चों से शिक्षा की गुणवत्ता की जानकारी ली और बेटी बचाओ, बेटी पढाओ योजनान्तर्गत सभी लोग से बात किए कहा कि देश की बेटी आज भारत नाम विदेशों तक फैला रही हैं।