संवाददाता – अनुज कुमार जायसवाल।
सोनभद्र। जिला ग्रामोद्योग अधिकारी किरन श्रीवास्तव ने अवगत करायी है कि उत्तर प्रदेश खादी ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा संचालित टूल-किट्स वितरण योनान्तर्गत परम्परागत कारीगरों (भड़भूजा) प्रशिक्षण प्राप्त एंव अनुभवी भड़भूजा कार्य करने वाले इच्छूक उद्यमियों को निःशुल्क पाॅपकार्न मेंकिंग मशीन देकर स्वरोजगार उपलब्ध कराये जाने का प्राविधान है। परम्परागत (भड़भूजा) कारीगर/उद्यमी जिला ग्रामोद्योग कार्यालय पिपरी रोड़ निकट मिशन अस्पताल रावर्टसगंज सोनभद्र से आवेदन पत्र प्राप्त कर सकते है। आवेदन पत्र जमा करने की अन्तिम तिथि 10 अगस्त,2023 है। निर्धारित तिथि के बाद आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किया जायेगा। अधिक जानकारी के लिए मो0 नम्बर 9580503175 व 7007262833 सम्पर्क कर सकते है।