संवाददाता – विकास कुमार हलचल।
सोनभद्र। पुलिस महानिदेशक के निर्देशों के अनुपालन में आज दिनांक 01.08.2023 को अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय कालू सिंह द्वारा पुलिस लाइन चुर्क, सभागार कक्ष में जनपद के अपर शासकीय अधिवक्ता व अभियोजन संवर्ग/कोर्ट मोहर्रिर के साथ मीटिंग की गयी । मीटिंग के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा विचार-विमर्श कर माननीय न्यायालय के आदेशों-निर्देशो का अनुपालन कराने व विचाराधीन मुकदमों मे समय से गवाहों के लिए सम्मन/वारण्ट भेजने और तामीलशुदा सम्मन/वारण्ट को न्यायालय में समय से प्रस्तुत करने, महत्वपूर्ण मुकदमों जैसे-हत्या, पॉक्सों एक्ट या महिला सम्बन्धित मुकदमों में पैरवी कर गवाहों को पेश करने व अधिक से अधिक मुकदमों में अभियुक्तों को सजा दिलाने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए ।