संवाददाता – मिथिलेश कुमार भारद्वाज।
डाला सोनभद्र। स्थानीय चोपन थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत पनारी के टोला काशी खाड़ी में एक मासूम बालक का नाला में डूबने से मौत हो गई प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार लगभग ग्यारह बजे के करीब ग्राम पंचायत पनारी के टोला काशी खाड़ी में मृतक बाल गोविंद उम्र लगभग 5 वर्ष पुत्र शिवमंगल अगरिया खेलते खेलते नाला के पानी में जा पहुंचा पानी में डूबने से मासूम की मौत हो गई वहीं काफी देर हो जाने पर परिजनों बालक को खोज बीन करते हुए घर से दो सौ मीटर दूर नाला में मृतक बालक का शव मिलते ही क्षेत्र में हड़कंप मच गया परिजनों सहित आसपास के रहवासियों में मातम छा गया स्थानीय रहवासियों ने इसकी सूचना चोपन पुलिस को दी और सूचना पाकर मौके पर पहुंची चोपन थाना की पुलिस अग्रीम कार्यवाही में जुट गयी।