संवाददाता – विकास कुमार हलचल।
सोनभद्र। राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज चुर्क सोनभद्र द्वारा पतंजलि योगपीठ युवा भारत जिला महामंत्री एवं सोशल मीडिया प्रभारी योगी संकटमोचन को योग के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिये इंजीनियरिंग कॉलेज की ओर से रजिस्ट्रार अमोद तिवारी के द्वारा सम्मानित किया गया।योगी संकट मोचन ने बताया कि उनके निशुल्क योग शिविर आयोजित करने पर उन्हें प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई।इसी प्रकार से कॉलेज के बच्चों को स्वस्थ रखने के लिए निरंतर योग की कक्षाएं चलाते रहने के लिए निवेदन किया गया।उन्होंने कहा कि योग हर किसी को करना चाहिए,स्वस्थ शरीर ही एंव स्वस्थ मष्तिष्क के लिए योग आवश्यक है।संकट मोचन ने बताया कि जिला कारागार हो या या कोई अन्य जगह उनका प्रयास रहता है कि वो हर जगह पहुंचकर योग सिखायें।