संवाददाता-विशाल गुप्ता
बीजपुर(सोनभद्र):स्थानीय पुलिस ने सोमवार की अल सुबह बीजपुर पुनर्वास प्रथम से एक नाबालिक सहित तीन चोरों को गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही कर दी साथ मे चोरी गया माल बरामद कर लिया।जानकारी के अनुसार विगत शनिवार की रात नकटू स्थित बिलाल मिस्त्री के गैरेज पर ठीक होने आया एक बस का इंजन चोरी हो गया रविवार को बस मालिक ओमप्रकाश गुप्ता ने स्थानीय पुलिस को तहरीर देकर जांच की मांग की तहरीर मिलते ही पुलिस हरकत में आ गयी पुलिस ने अपने मुखबिरों का जाल बिछा दिया।रविवार की रात पुलिस को मुखबिर द्वारा चोरों के बारे में सूचना दी।सूचना मिलते ही पुलिस ने उपनिरीक्षक विनोद कुमार यादव के नेतृत्व में टीम गठित कर पुनर्वास प्रथम स्थित विद्याशंकर पाल के घर से महिपाल(21) पुत्र देवशरण,दिलीप कुमार पाल(19)पुत्र राजकुमार पाल व एक बाल अपचारी को गिरफ्तार कर थाने ले आए पूछताछ के दौरान पहले तो वो पुलिस को चकमा देते रहे कड़ाई से पूछताछ करने पर वो टूट गए और अपना जुर्म कबूल लिया और विद्याशंकर पाल के घर के आंगन से चोरी गया इंजन बरामद कर लिया जिसकी कीमत करीब पचास हजार रुपये बतायी गयी वही प्रभारी निरीक्षक मिथिलेश मिश्रा ने बताया कि चोर शातिर किस्म के थे वो पुलिस को भी पूछताछ के दौरान बरगलाने की कोशिश कर रहे थे।