ब्यूरो रिपोर्ट सोनभद्र।।
चोपन/ सोनभद्र – रविवार को थाना क्षेत्र के सिंदुरिया मार्ग पर बाईक सवार तीन लोगों को ट्रक की नयी चेचिस ने धक्का मार दिया जिससे बाईक सवार तीन लोग घायल हो गए सुचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को तत्काल चोपन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया और ट्रक को अपने कब्जे में लेकर थाने पर खड़ी करा दिया|प्राप्त जानकारी के मुताबिक रविवार को गुड्डू सिंह पुत्र गग्गा सिंह निवासी शाहगंज अपनी पत्नी सुमन देवी तथा शाली किरन पटेल को बाईक से लेकर अगोरी जा रहा था जैसे ही वह वाराणसी शक्तिनगर मुख्यमार्ग से सिंदुरिया मार्ग पर पहुंचा तभी सामने से आ रही हाईवा ट्रक की नयी चेचिस ने धक्का मार दिया जिससे बाईक पर सवार तीनों जमीन पर गिर गये और घायल हो गए दुर्घटना स्थल पर लोगों की काफी भीड़ इकट्ठा हो गई वहीं सुचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों की मदद से घायलों को टैंपू पर लादकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चोपन ले जाया गया जहां उनका चिकित्सकों द्वारा इलाज किया जा रहा है गौरतलब है कि चोपन सिंदुरिया मार्ग पर इस समय सीसी रोड के निर्माण का कार्य चल रहा है सड़क पर अवैध अतिक्रमण और बेतरतीब खड़े वाहन एव पटरियों पर अतिक्रमण को लेकर विद्युत के खड़े हुए खंभों तथा सड़क पर ही खड़े यूकेलिप्टस के पेड़ों के वजह से उस मार्ग पर दुर्घटनाएं बढ़ गई हैं अभी कुछ दिनों पूर्व भी विद्युत तार गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई थी जिससे लोगो मे काफी आक्रोश व्याप्त है वही पुलिस प्रशासन एवं जिला प्रशासन मुल दर्शक बना हुआ है जिसके कारण यह आएदिन दुर्घटना में वृद्धि होती जा रही है वही सूत्रों की माने तो यह सब चोपन थाने की पुलिस अपने वसूली मे मस्त है जिसका खामियाजा यहाँ की जनता को भुगतना पड़ता है।