ब्यूरो चीफ – सद्दाम कुरैशी।
थाना क्षेत्र के चिन्हित स्थानों पर लगाये गये सीसी टीवी कैमरे।
थाना क्षेत्र के विभिन्न चिन्हित स्थानों पर और भी सीसी टीवी कैमरे लगाए जाने की हो रही कवायद।
चोपन/ सोनभद्र- आपरेशन दृष्टि के तहत पुलिस अधीक्षक डॉ यशवीर सिंह के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों पर सिधे निगहबानी रखते हुए लगाम लगाने की कवायद में पुलिस विभाग द्वारा थाना क्षेत्र के दर्जनों चिन्हित स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए। इस बाबत थाना प्रभारी निरीक्षक विश्वनाथ प्रताप सिंह ने बताया कि अपराध व अपराधियों पर लगाम लगाने के लिए कुल 56 सीसीटीवी कैमरे लगाए जा चुके हैं जिसमें चोपन कस्बा के बैरियर मुख्य चौराहा, बस स्टैंड, हास्पिटल रोड, डाला, कोटा सहित विभिन्न स्थानों पर दर्जनों सीसीटीवी कैमरे लगाए जा चुके है वही स्थानीय थाना क्षेत्र के सिन्दुरिया, प्रीतनगर, घुर्मा मारकुंडी आदि विभिन्न स्थानों पर और भी सीसी टीवी कैमरे लगाए जाने की कवायद चल रही है जिससे कि अपराध व अपराधियों पर निगहबानी करने में ये सीसीटीवी कैमरे पुलिस के लिए काफी मददगार साबित होंगे। गौरतलब हो कि लंबे समय से थाना क्षेत्र के चिन्हित स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने को लेकर कवायदें की जा रही थी जो अब जाके पूरी होती दिख रही है जहां एक तरफ उत्तर प्रदेश सरकार पुलिस विभाग को हाईटेक करने की कवायद पर लगी हुई है वहीं चोपन पुलिस को सीसी टीवी कैमरे से अपराध व अपराधियों पर लगाम लगाने के लिए काफी हदतक मददगार साबित होगा।