संवाददाता – विकास कुमार हलचल।
सोनभद्र के इतिहास में पहली बार योग-आयुर्वेद की सबसे बडी संस्थान धन्वंतरी पतंजलि योग संस्थान एवमं Uttar Pradesh Yogasana Sports Association के सयुक्त तत्वावधान एवमं योग गुरु आचार्य अजय कुमार पाठक महाराज जी के सानिध्य में योग महोत्सव का भव्य आयोजन ओबरा सोनभद्र में 25 – 27 सितम्बर सम्भावित दोनों तिथियों में कीसी एक तारिक को ओबरा मनोरंजन क्लब-1 में होना सुनिश्चित किया है,कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कई मंत्रीगण एवमं उत्तर प्रदेश की राज्यपाल महोदया जी उपस्थित होनी की पूर्ण सम्भवना है। विशेष सूचना कार्यक्रम में आदरणीय कॉलेज/स्कूल एवमं सभी शिक्षण संस्थान के आदरणीय प्रबंधक/प्राचार्य/प्रधानाध्यापक जी विनम्र आग्रह है कि उक्त कार्यक्रम में सभी योग के प्रतिभागियो को उत्तर प्रदेश योगा एसोसिएशन से प्रमाणित सर्टिफिकेट एवम मेडल भी आदरणीय मंत्री गण एवमं प्रशासनिक अधिकारियों के माध्यम से दिया जाएगा, आप सभी आदरणीय सम्मानित गुरुजनों जी से आग्रह है कि उक्त कार्यक्रम की जानकारी अभी से प्रतिभागियों छात्रों को अवश्य सूचित करवा दीजिये जिससे योग प्रतिभागियों को तैयारी का अवसर मिल सके ।
जिन प्रतिभागियों को कार्यक्रम में सम्मिलित या कार्यक्रम की जानकारी प्राप्त करनी है उक्त दिए गये नम्बरों पर संपर्क कर जानकारी प्राप्त कर सकते है । कार्यक्रम में धनवंतरी पतंजलि योग संस्थान के विभिन्न प्रदेश (उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश,हरियाणा, दिल्ही, उत्तराखंड,उड़ीसा, हिमाचल प्रदेश, झारखंड, छत्तीसगढ़,राजस्थान,बंगाल)के पदाधिकारी गण उपस्थित रहेंगे । कार्यक्रम का सह आयोजक संस्थान के कार्यक्रम प्रभारी विनय श्रीवास्तव, अंशिका और आकृति करेंगी । उक्त प्रतियोगिता में विजेता प्रतिभागियों को राज्य स्तरीय कार्यक्रम में संस्थान स्वयं प्रतिभाग करायेगी ।