विंध्य ज्योति गाजीपुर। शिव शंकर पाण्डेय
गाजीपुर जिले में जल संरक्षण एवं भूमि सुधार को लेकर कई परियोजनाएं अनुमोदित। गाजीपुर के जिला भूमि व जल संरक्षण समिति की बैठक मुख्य विकास अधिकारी, जंगीपुर विधानसभा के विधायक विरेन्द्र यादव की मौजूदगी में हुई। इस बैठक में विधायक प्रतिनिधि विधानसभा सदर, ब्लाक प्रमुख बिरनो राजन सिंह, उप कृषि निदेशक अतीन्द्र सिंह, जिला कृषि अधिकारी, भूमि संरक्षण अधिकारी, जिला उद्यान अधिकारी भी मौजूद रहे।बैठक में मनरेगा के अर्न्तगत 250 हे. की परियोजनाएं, राष्ट्रीय कृषि विकास योजना (खेत-तालाब) के अंतर्गत 9 तालाब एवं प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम (अल्पसंख्यक) के अंर्तगत 800 हे. की परियोजनाएं तथा पं. दीनदयाल उपाध्याय किसान समृद्धि योजनार्गत 608 हे. की परियोजनाएं अनुमोदित की गयी।
समिति के सचिव भूमि संरक्षण अधिकारी जीतलाल गुप्ता द्वारा बताया गया कि सरकार द्वारा चालित समस्त योजानाओं में प्रमुख पं. दीनदयाल उपाध्याय किसान समृद्धि योजना के अर्न्तगत मनरेगा कन्वर्जेन्स से जलभराव वाले क्षेत्र सैदपुर, मनिहारी, जमानियां ब्लाक में 250 हेक्टेयर की परियोजनाओं द्वारा ड्रेन बनाकर जल निकासी कराना किया जायेगा। विधायक जंगीपुर तथा विधायक प्रतिनिधि सदर द्वारा क्रमशः ग्राम बोगना एवं ग्राम धरम्मरपुर में ड्रेन बनाने का सुझाव दिया गया। इसी प्रकार सरकार की महत्वाकांक्षी राष्ट्रीय कृषि विकास योजना द्वारा चालित खेत तालाब के अर्न्तगत चयनित कृषकों को 22×20×3 मी. (52500.00रुपए) का अनुदान किया जायेगा। जिसका उद्देश्य वर्षा के जल का संचयन एवं भूतल के जल स्तर को बढाना एवं खेत का पानी खेत में, गांव का पानी गांव में, अभियान चलाकर किसानों को जागरूक करना है।