विंध्य ज्योति,, विकास कुमार हलचल।
ओबरा सोनभद्र। यूनाइटेड वर्ल्ड मार्शल आर्ट फेडरेशन (एशिया ) द्वारा नई दिल्ली के त्याग राज स्पोर्ट्स कंपलेक्स मे दिनांक 21 से 23 जुलाई 2023 तक आयोजित एशियन मार्शल आर्ट चैंपियनशिप – 2023 में ताइक्वांडो प्रतियोगिता में राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय ओबरा, सोनभद्र की छात्राओं कुमारी इशिका गुप्ता बी.ए.-तृतीय वर्ष ने 49 किलोग्राम भार वर्ग में स्वर्ण पदक तथा कुमारी वर्षा सिंह ने 46 किलोग्राम भार वर्ग में स्वर्ण पदक प्राप्त कर महाविद्यालय एवं जनपद का नाम गौरवान्वित किया है। उक्त छात्राओं की इस शानदार उपलब्धि से महाविद्यालय परिवार में हर्ष व्याप्त है। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर (डॉ.) प्रमोद कुमार एवं पूरे महाविद्यालय परिवार ने उक्त दोनों छात्राओं की इस स्वर्णिम सफलता पर उन्हें बहुत-बहुत बधाई एवं अनंत हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए आज महाविद्यालय में भी उन्हें उनकी इस शानदार उपलब्धि के लिए स्वर्ण पदक देकर सम्मानित किया।