संवाददाता – विकास कुमार हलचल।
चोपन-सोनभद्र। सरकार स्वच्छता को लेकर जहाँ लोगों के बीच में जागरूकता फैला रही है और नगर पंचायतों में सफाई कर्मियों की नियुक्ति की है लेकिन इसके मातहत इनके मंसूबे पर पानी फेर रहे हैं जिसका जीता जागता उदाहरण चोपन आदर्श नगर पंचायत के सोनेश्वर महादेव मंदिर प्रांगण का है। जी हां! हम बात कर रहे हैं चोपन बाजार स्थित ग्रामवासी आश्रम के सामने बने शौचालय का। जहां बैंक के संबंधित कामकाज करने आए ग्रामीण उपभोक्ताओं को इस उमस भरी गर्मी से राहत पाने के लिए सोनेश्वर महादेव मंदिर प्रांगण के सामने बने शौचालय ही उनके शौच करने का एकमात्र सहारा है जहां आप देख सकते हैं जहां शौचालय का सेफ्टी टैंक खुला हुआ बदबूदार हवा वही घास फूस से भरा हुआ है ग्रामीण अपनी प्यास बुझाने के लिए सोनेश्वर महादेव मंदिर प्रांगण में लगे हैंड पंप व शौचालय पर जाने से कतराते रहते हैं, कहीं कोई भी विसैला जंतु न काट ले। लोगों ने इसकी साफ-सफाई के लिए संबंधितों से कई बार कह चुके हैं बावजूद इसके उनके कानों पर जूं तक नहीं रेंगा। लोगों ने इस और आदर्श नगर पंचायत चोपन के अधिशासी अधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराते हुए अविलंब सफाई कराने की मांग की है।