संवाददाता – विकास कुमार हलचल।
सोनभद। उत्तर प्रदेश सरकार के युवा कल्याण विभाग द्वारा संचालित संगठन युवक मंगल दल के तत्वावधान में राबर्ट्सगंज ब्लॉक के मड़रा गांव में पौध रोपण कर पेड़ो की रक्षा करने का संकल्प लिया गया।पौध रोपण अभियान के मुख्य अतिथि क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी रवि कुशवाहा ने फलदार पौधा लगाकर संगठन के पौध रोपण अभियान की सुरुआत की।श्री कुशवाहा ने बताया की युवक मंगल दल विगत कई वर्षों से जनपद में सक्रिय भूमिका निभा रहा है।पेड़ों की लगातार घटती संख्या पर उन्होंने चिंता जताते हुए कहा कि अब समय आ गया है कि पर्यावरण संरक्षण के लिए सभी मानव जाति को एकजुट होना पड़ेगा और सभी देशवासियों को मिलकर व्यापक स्तर पर पौध रोपण करना होगा।उन्होंने कहा कि बच्चे का जन्मदिन हो या अपने पूर्वजों के नाम पर एक पौधा जरूर लागये और उस वृक्ष की सेवा पुत्र के समान करें।उन्होंने पेड़ो पर रक्षासूत्र बांधकर उन पेड़ो की रक्षा करने का संकल्प दिलाया।वहीं प्रदेश सरकार के यूथ आइकॉन सौरभ कान्त पति तिवारी एंव कार्यवाहक जिलाध्यक्ष शाहिद खान ने कहा कि संगठन के द्वारा हर वर्ष मानसून में बड़े पैमाने पर पौध रोपण किया जाता है।इस वर्ष भी इक्कीस हजार पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है।
उन्होंने बताया कि इसी कड़ी में मड़रा गांव में पच्चास पौधे लागये गये।जिसमे आवंला,अमरूद,आम,नीम आदि के पौधे लागये गए और उन पौधों पर रक्षा सूत्र बांधा गया और उसकी जिम्मेदारी स्थानीय टीम को दी गई।प्रधान प्रतिनिधि कन्हैया एंव क्षेत्र पंचायत सदस्य संरक्षक जय प्रसाद मौर्या ने कहा की अगर हम अपनी आने वाली पीढ़ी को कुछ देना चाहते है तो हमे उन्हें पेड़ो की एक बड़ी संख्या तोहफे में देनी होगी तभी वो सांस ले पाएंगे नही तो आने वाला कल बहुत भयावह होगा।पूर्व जिलाध्यक्ष सन्तपति मिश्रा एंव पंचायत इकाई के अध्यक्ष इमरान अंसारी ने कहा कि अभी गांव में और भी पौधे लागये जाएंगे और उनकी देखरेख भी की जाएगी जिससे एक वर्ष बाद भी हम इनको एक बड़ा पेड़ होते विभाग और संगठन के अभिभावकों को दिखा सकेंगे।उक्त अवसर पर रमेश यादव,परमेश्वर मिश्रा,अजहरुद्दीन,प्रदीप,दिलशाद,मोइनुद्दील मोनू,देवेन्द्र आदि लोग उपस्थित रहे।