सोनभद्र। अपर जिलाधिकारी सहदेव कुमार मिश्रा ने आज कलेक्ट्रेट सभागार में सैनिक बन्धु की बैठक की, बैठक में अपर जिलाधिकारी ने आए पूर्व सैनिकों की समस्याओं को गंभीरता से सुना तथा उनकी तत्सम्बन्धित समस्याएं जैसे भूमि विवाद/भूमि सर्वे/गन लाइसेंस/पेयजल समस्या का निराकरण कराने के लिए सम्बन्धित अधिकारियों को समय से निपटाने के लिए निर्देश दिये तथा पूर्व की 07 समस्याओं का पूर्ण निस्तारण किया गया। इस मौके पर जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी/सदस्य सचिव कैप्टन आशुतोष चैधरी से0नि0 ने पूर्व सैनिकों की भलाई के लिये चलायी जा रही सरकारी योजनाएं जैसे पट्रोल पम्प का आंटन/अग्निवीर की भर्ती/आई0बी0एम0 द्वारा पूर्व सैनिकों का सेवायोजन/सुरक्षाकर्मियों की भर्ती इत्यादि से लाभान्वित किये जाने के लिए सम्बन्धित को निर्देश दिया गया। बैठक के दौरान मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 अश्वनी कुमार, वरिष्ठ कोषाधिकारी, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद सोनभद्र विजय बहादुर सिह,उपायुक्त जिला उद्योग, जिला सेवायोजन अधिकारी एवं गैर सरकारी सदस्य तथा पूर्व सैनिकों एवं उनके आश्रितों सहित अन्य सम्बन्धितगण उपस्थित रहें।