संवाददाता – विकास कुमार हलचल।
सोनभद्र। पुलिस अधीक्षक सोनभद्र, डॉ0 यशवीर सिंह द्वारा अवैध मादक पदार्थ/शराब तस्करी करने वाले तस्करों के विरुद्ध चलाये गये अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) कालू सिंह व क्षेत्राधिकारी ओबरा डॉ0 चारु द्विवेदी के निर्देशन में एसओजी/सर्विलांस/आबकारी विभाग व थाना हाथीनाला पुलिस की सयुंक्त टीम द्वारा अथक परिश्रम व पूर्ण मनोयोग से आसूचना संजाल तैयार किया गया, दिनांक 26.07.2023 को जरिये मुखबीर सूचना मिली कि शराब तस्कर एक DCM ट्रक से भारी मात्रा में अवैध शराब की एक बड़ी खेप लेकर रेनूकुट की तरफ से आ रहा है । इस सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए टीम द्वारा हाथीनाला तिराहे से समय रात्रि 22.40 बजे 01 अदद DCM ट्रक संख्या HP-93-A-4614 में लोड 551 पेटी में 4959 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब “GLASS BOTTALE IMPERIAL BLUE RESERV GRAIN WHISKY” (अनुमानित कीमत 45 लाख रुपये) की बरामदगी मय फर्जी दस्तावेज के की गयी तथा DCM ट्रक का चालक अभियुक्त अंधेरे व जंगल का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया । । उक्त के सम्बन्ध में थाना हाथीनाला पर मु0अ0सं0-27/2023 धारा 60/63/72 आबकारी अधिनियम व धारा 419, 420, 467, 468, 471 भादवि का अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
*वांछित अभियुक्तगण-*
01. DCM ट्रक का चालक नाम-अज्ञात, पता-अज्ञात ।
02. प्रवीण कुमार पुत्र कर्नाल सिंह तहसील वही हरिपुर सन्दौली 206 सोनल हिमांचल प्रदेश (DCM ट्रक का मालिक) ।
*बरामदगी का विवरण-*
1. 551 पेटियों मे कुल 4959 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब (अनुमानित कीमत 45 लाख रूपये) बरामद ।
2. एक अदद DCM ट्रक संख्या- HP-93-A-4614 ।
*बरामदगी में सम्मिलित पुलिस टीम का विवरणः-*
01. निरीक्षक राजेश सिंह, प्रभारी एसओजी/सर्विलांस सेल, जनपद सोनभद्र ।
02. आबकारी निरीक्षक रबिनन्दन, जनपद सोनभद्र मय टीम ।
03. आबकारी निरीक्षक सिवाकान्त शुक्ला, जनपद सोनभद्र मय टीम ।
04. थानाध्यक्ष चन्द्रभान सिंह, थाना हाथीनाला, जनपद सोनभद्र ।
05. हे0का0 अतुल सिंह, हे0का0 शशि प्रताप सिंह, हे0का0 अमर सिंह, हे0का0 जगदीश मौर्या, हे0का0 सतीश पटेल, का0 रितेश पटेल, का0 अजीत यादव एसओजी टीम, जनपद सोनभद्र ।
06. हे0का0 सौरभ राय, हे0का0 प्रकाश सिंह, का0 अमित कुमार सिंह, सर्विलान्स सेल, जनपद सोनभद्र ।
07. हे0का0 तेरसू यादव, हे0का0 ओम प्रकाश, हे0का0 विनोद यादव, थाना हाथीनाला, जनपद सोनभद्र ।