संवाददाता – विकास कुमार हलचल।
सोनभद्र। पुलिस अधीक्षक डॉ0 यशवीर सिंह के निर्देशन में मादक पदार्थों की तस्करी के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनांक 25.07.2023 को थाना चोपन पुलिस द्वारा अलग- अलग स्थानों से दो अभियुक्तगण 1. विजय कुमार उर्फ लल्लू पुत्र स्व0 रामबली निवासी डाला चढाई थाना चोपन जनपद सोनभद्र उम्र लगभग 40 वर्ष के कब्जे से 01 किलो 300 ग्राम नाजायज गांजा तथा 2. राजेश उर्फ जोखू पुत्र विरेन्द्र कुमार निवासी ग्राम पटवध थाना चोपन जनपद सोनभद्र उम्र लगभग 25 वर्ष के कब्जे से 01 किलो 150 ग्राम अवैध गांजा बरामद कर गिरफ्तार किया गया । उक्त बरामदगी व गिरफ्तारी के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 146/2023 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट व मु0अ0सं0- 145/2023 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है ।