विंध्य ज्योति गाजीपुर। शिव शंकर पाण्डेय
गाजीपुर। जिले में सैदपुर तहसील के देवकली बाजार हाइवे पर रामपुर माझां थाना क्षेत्र के देवकली बाजार कट पर सुबह 6-30 के लगभग स्कुल बस व ट्रक टक्कर मे करीब आध दर्जन बच्चे घायल हो गये जिसमे तीन बच्चो की हालत गंम्भीर हॆ बस धनेश्वर इण्टर नेशनल स्कुल कुसुम्ही खुर्द( सिरगिथा)जा रही बस देवकली( गाजीपुर) रामपुर माझां थाना क्षेत्र के देवकली बाजार के समीप नेशनल हाइवे कट पर सुबह 6-30 बजे के लगभग स्कूल बस व ट्रक मे टक्कर से तीन बच्चे घायल हो गये जिसमे दो की हालत गंभीर होने पर इलाज के लिए ट्रामा सेण्टर वाराणसी भेजा गया जहां हालत गंभीर हॆ।प्राप्त सूचना के अनुसार धनेश्वर इण्टर नेशनल स्कूल कुसुम्ही खुर्द की बस देवकली बाजार की तरफ आ रही थी कट पर टर्न लेते समय पीछे से आ रही ट्रक ने बस के पीछे कोने मे टक्कर मार दी जिससे शिवम शर्मा उम्र 13 वर्ष,सत्यम शर्मा उम्र 11 वर्ष,अंशू शर्मा उम्र 9 वर्ष घायल हो गये।जिसमे सत्यम व अंशू की हालत गंभीर होने पर इलाज के लिए ट्रामा सेण्टर वाराणसी भेजा गया जहां हालत गंभीर हॆ शिवम को मामूली चोटे आयी। तीनो बच्चें तरांव ग्राम के निवासी सभाजीत विश्वकर्मा के पुत्र थे।ट्रक टक्कर के बाद सङक के किनारे गढ्ढे मे पलट गयी।घटना की सूचना मिलते ही रामपुर माझां के एस आई अजय प्रकाश पाण्डेय ने दल बल के साथ पहुंच कर घटना का जायजा लिया।