संवाददाता – राधारमण पाण्डेय।
सोनभद्र। पुलिस अधीक्षक डॉ0 यशवीर सिंह के निर्देशन में मादक पदार्थों की तस्करी के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनांक 24.07.2023 को थाना शाहगंज पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर ग्राम ओड़हथा मराची रोड कब्रिस्तान के पास 1 नफर अभियुक्ता माया उर्फ सुनीता पत्नी शिव प्रसाद चंद्रवंशी निवासी कस्बा शाहगंज थाना शाहगंज सोनभद्र उम्र लगभग 30 वर्ष के कब्जे से 25 ग्राम हेरोइन बरामद कर गिरफ्तार किया गया । उपरोक्त बरामदगी व गिरफ्तारी के सम्बंध में थाना शाहगंज पर थाना मुकदमा अपराध संख्या 66/23 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गयी । उक्त महिला इससे पूर्व भी मादक पदार्थों की बिक्री में जेल जा चुकी है ।