विंध्य ज्योति, विकास कुमार हलचल।
सोनभद्र। सुबह विश्वस्त सूत्रों से जानकारी प्राप्त हुआ की बढौली चौराहा रावर्टसगंज पर एक चौदह वर्ष का नाबालिग बालक अपने तीन बर्ष की बहन को अपने साथ लेकर मोची का काम कर रहा है उसके पिता की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है और माता की मृत्यु हो गयी है दादा भरण-पोषण कर रहे थे दादा की भी मृत्यु हो गयीं हैं जिसके सम्बन्ध में तत्काल संज्ञान लेते हुए जिला बाल संरक्षण अधिकारी सुधांशु शेखर शर्मा द्वारा तत्काल जिला बाल संरक्षण इकाई सोनभद्र से संरक्षण अधिकारी गायत्री दुबे, रोमी पाठक सामाजिक कार्यकर्ता आकांक्षा उपाध्याय , ओ आर डब्ल्यू शेषमणि दुबे की संयुक्त टीम गठित कर तत्काल आवश्यक कार्यवाही करते हुए अवगत कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया जिसके बाद टीम द्वारा तत्काल मौकेपर पहुँच कर दोनो नाबालिग बच्चों को अपने अभिरक्षा में लेते हुए नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही करते हुए बच्चों को संस्था मे आवासित करवा दिया गया है शेषमणि दुबे द्वारा बताया गया कि बच्चों की काउन्सलिग व जाँचोपरान्त अग्रिम कार्यवाही की जायेगी और बच्चों के भरण-पोषण, शिक्षा के साथ संचालित योजनाओं से भी लाभान्वित कराया जायेगा