संवाददाता – राधारमण पाण्डेय।
सोनभद्र। पंच तत्व की रक्षा के लिए प्रकृति संस्कृति पर्यावरण एवं पर्यटन विकास के लिए निकलने वाले सोनभद्र के सभी प्राचीन पर्यटन स्थलों इत्यादि का दर्शन करते हुए 622 किलोमीटर की यात्रा पूर्ण कर काशी में मां गंगा का स्नान व बाबा विश्वनाथ का जलाभिषेक कर गुप्तकाशी दर्शन यात्रा पूर्ण हुआ । गुप्तकाशी सेवा ट्रस्ट के संस्थापक रवि प्रकाश चौबे ने कहा कि 22 जुलाई को प्रातः गुप्तकाशी के शिवद्वार क्षेत्र के प्राचीन स्थलों का दर्शन कर यात्रा आगे चुनार दुर्गा देवी मंदिर व काशी विश्वनाथ का जलाभिषेक कर पूर्ण हुआ ।
उन्होंने कहा कि गुप्तकाशी दर्शन यात्रा अपने सभी स्थलों पर यात्रा में साथ चल रहे विद्वान संतो द्वारा प्रतिशत संस्कृति एवं पर्यावरण पर ग्रामीणों के साथ गोष्टी एवं जागरूकता अभियान भी चलाया गया जिसका बहुत ही सकारात्मक अनुभव प्राप्त हुआ साथी साथ सोनभद्र का पर्यटन विकास होने से जहां भारी मात्रा में रोजगार सृजन होगा और अपने जनपद का नाम देश-विदेश में प्रकाशित होगा गुप्तकाशी सेवा ट्रस्ट के कार्यकारी अध्यक्ष राजेश अग्रहरि ने यात्रा में साथ चल रहे सभी संतों एवं सभी व्यवस्थापको का आभार एवं धन्यवाद प्रकट किया । यात्रा के समापन पर ट्रस्ट के संपादक प्रमुख धर्मेंद्र कुमार राजू ने संतो को पौधा वितरित कर पर्यावरण का संदेश दिया।