संवाददाता – विकास कुमार हलचल।
सोनभद्र। क्षेत्राधिकारी पिपरी प्रदीप सिंह चन्देल द्वारा ‘सड़क सुरक्षा पखवाड़ा’ कार्यक्रम के 6 वें दिन थाना पिपरी क्षेत्रान्तर्गत बाबू राम सिंह स्नातकोत्तर महा विद्यालय खाड़ पाथर के छात्र छात्राओं को मास्टर ट्रेनर के माध्यम से सड़क सुरक्षा के बारे मे जागरूक किया गया । तत्पश्चात उपस्थित अध्यापक व छात्र/छात्राओं से अपील करते हुये उनको यातायात नियमों के बारे में बताकर पालन करने हेतु जागरूक किया गया। साथ ही साथ यह भी बताया गया कि बिना सीट बेल्ट/हेलमेट लगाये वाहन न चलाये, वाहन चलाते समय मोबाइल से बात न करें, नो पॉर्किंग में वाहन खड़ी न करें, नशा कर वाहन न चलाये, सड़क नियमों का पालन करनें इत्यादि के बारे में भी जागरूक किया गया ।