सन्तोष मिश्रा के साथ अनुज जायसवाल।
जनपद में डमरू, ढोल, नगाड़ों के साथ पौधों की निकली बारात, गौरी, गणेश, ब्रह्मा, विष्णु, महेश की हुई पूजा।
समाज कल्याण राज्य मंत्री, विधायक सदर, मण्डलायुक्त, जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, मुख्य विकास अधिकारी व स्कूल के छात्र-छात्रा व समाज के संभ्रांत लोग बने बाराती
भक्ति व देशभक्ति गीतों से गुंजायमान हुआ वातावरण।
पीपल, बरगद पाकड़ वृक्ष के सम्मिलित रोपण से हरिशंकरी रोपण होता है, जो परम पूण्र्य व परोपकारी होता है, इसके मूल में ब्रह्मा, मध्य में विष्णु तथा अग्र भाग में भगवान शिव का वास होता है- मंत्री।
मंत्री जी ने सभी जनपदवासियों से पौधा लगाने हेतु की अपील।
जनपद के पुलिस लाईन चुर्क के पास स्थित आयुष वन, ग्राम पकरी के ग्राम्य वन व प्रभागीय वनाधिकारी राबर्ट्सगंज कार्यालय व राजा शादरा महेश इण्टर कालेज में राज्यमंत्री मण्डलायुक्त, विधायक सदर,जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी द्वारा विभिन्न प्रकार के पौधों का किया गया रोपण।
सोनभद्र। बृहद वृक्षारोपण जन अभियान 2023 के अंतर्गत पूरे प्रदेश में 22 जुलाई को 30.00 करोड़ पौधा रोपण एवं 15 अगस्त को 5.00 करोड़ पौधा रोपण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है, इसी क्रम में आज जनपद में प्रदेश के प्रदेश के समाज कल्याण विभाग राज्यमंत्री संजीव कुमार गौंड़, नोडल अधिकारी/मण्डलायुक्त डाॅ0 मुथुकुमार स्वामी बी0, विधायक सदर भूपेश चैबे, जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह, पुलिस अधीक्षक डाॅ0 यशवीर सिंह, व मुख्य विकास अधिकारी सौरभ गंगवार आदि ने जनपद के विभिन्न स्थानों का चिह्नित कर वृक्षारोपण कर वृहद वृक्षारोपण अभियान का अपने कर कमलों से पीपल, पाकड़ व बरगद का पौधा रोपकर शुभारंभ किया। मंत्री जी ने आंवला, बरगद, पीपल, बेल, अशोक के पौधों की पंचवटी वाटिका तथा पीपल, पाकड़, बरगद के पौधों से बनाई गई हरिशंकरी वाटिका में भी वृक्षारोपण किया। पौध रोपण अभियान के अवसर पर जिले में पौध रोपण अभियान को जन आन्दोलन अभियान बनाने हेत डमरू, ढोल, व नगाड़ों के साथ बारात निकाली गयी, पौध रोपण के बारात से पूर्व गणेश, गौरी, ब्रह्मा, विष्णु, महेश की पूजा वैदिक मंत्रोंच्चार के साथ शंख बजाकर की गयी, इस बारात में प्रदेश सरकार के समाज कल्याण विभाग राज्यमंत्री संजीव गौंड़, नोडल अधिकारी/मण्डलायुक्त डाॅ0 मुथुकुमार स्वामी बी0, विधायक सदर भूपेश चैबे, जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह, पुलिस अधीक्षक डाॅ0 यशवीर सिंह, व मुख्य विकास अधिकारी सौरभ गंगवार, भाजपा जिलाध्यक्ष अजीत चैबे, ब्लाक प्रमुख सदर अजीत रावत सहित समाज के संभ्रान्त नागरिकगण व संस्थाओं के प्रतिनिधिगण व जनप्रतिनिनिधगण, स्कूल के छात्र – छात्राएं सम्मिलित रहें, इस खास बारात का उद्देश्य यह रहा कि जिला प्रशासन व वन विभाग की तरफ से पौध रोपण के प्रति लोगों को जागरूक करना था, यह बारात रामलीला मैदान से राजा शारदा महेश इण्टर कालेज तक डमरू, ढोल, नगाड़ें, डीजे के साथ भक्ति व देशभक्ति गीतों के साथ बारात निकाली गयी, देशभक्ति व भक्ति गीतोें से वातावरण गुंजायमान हो गया, बारात के राजा महेश इण्टर कालेज पहुंचने पर घराती बने स्कूल के छात्र- छात्राओं व शिक्षकों द्वारा स्वागत किया गया। इस अवसर पर मंत्री जी ने कहा कि वृक्षारोपण जन आन्दोलन अभियान की संवेदनशीलता तथा आवश्यकता अत्यधिक है, उन्होंने बताया कि इस हेतु यशस्वी मुख्यमंत्री योगी जी ने सभी जनपद में मंत्रियों को जनपद में जाकर वृक्षारोपण में सहभागिता करने के हेतु निर्देशित किया। वृक्ष वातावरण को शुद्ध करते हैं वायुमंडल के कार्बन को समाहित कर शुद्ध वातावरण देने के साथ, छाया व ऑक्सीजन प्रदान करते हैं, मंत्री जी ने विभिन्न धार्मिक ग्रंथों से उद्धरण देकर कहा कि मत्स्य पुरान के अनुसार माॅ पार्वती के श्रापवश भगवान विष्णु पीपल, महादेव शंकर को बरगद और सृष्टिकर्ता ब्रह्मा जी को पाकड़ वृक्ष बनाये गये हैं, इन तीनो पौधों के सम्मिलित रोपण को हरीशंकरी रोपण कहते हैं, परम पूण्य और परोपकारी कार्य है। उन्होंने इस दौरान सभी जनपदवासियों से अपील की है कि वह अधिक से अधिक वृक्षारोपण करें और इस अभियान को जन आन्दोलन अभियान का रूप दें। इस दौरान मण्डलायुक्त/नोडल अधिकारी ने कहा कि जिन वृक्षों का रोपण आज किया जा रहा है, उन वृक्षों की सुरक्षा भी प्रत्येक व्यक्ति की जिम्मेदारी बनती है, पौधों के रोपण के बाद वृक्ष के रूप में होने से वृक्ष वातावरण को शुद्ध करते हैं वायुमंडल के कार्बन को समाहित कर शुद्ध वातावरण देने के साथ, छाया व ऑक्सीजन प्रदान करते हैं, इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि हम जो भी पौधा लगाएं उसके साथ यह भी सुनिश्चित करें कि वह सुरक्षित रहे। उत्तर प्रदेश में 35 करोड़ पौधारोपण के लक्ष्य के सापेक्ष जनपद में 1 करोड़ 23 लाख पौधों का रोपण किया जाना है। इसी क्रम में 15 अगस्त को भी पौधों का रोपण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि हरितिमा एप के माध्यम से पौधों के जियो टैगिंग का कार्य किया जा रहा है। इस अवसर पर ब्लाक सदर के अन्तर्गत ग्राम पकरी में मण्डलायुक्त डाॅ0 मुथुुकुमार स्वामी बी0 ने ग्राम वन का फीता काटकर उद्घाटन किया, इस दौरान जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह, मुख्य विकास अधिकारी सौरभ गंगवार, संयुक्त विकास आयुक्त सुरेश चन्द्र पाण्डेय, जिला विकास अधिकारी शेषनाथ चैहान डी0सी0 मनरेगा रमेश यादव, सहित ग्राम प्रधान व ग्राम के अन्य सम्मानित लोगों ने वृक्षारोपण किया। इस दौरान मण्डलायुक्त ने डी0सी0 मनरेगा को निर्देशित करते हुए कहा कि लगाये जा रहे वृक्षों की सुरक्षा भी बेहतर तरीके से की जाये, ग्राम वन का घेराव किया जाये, जिससे पौधें सुरक्षित रह सके। इस मौके पर उप जिलाधिकारी सदर निखिल यादव, डी0सी0 मनरेगा रमेश यादव, जिला पंचायत सदस्य मोहन कुशवाहा, प्रभागीय वनाधिकारी सोनभद्र सुरेश चन्द्र पाण्डेय, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी सुधांसु शेखर, अपर जिला सूचना अधिकारी विनय कुमार सिंह सहित अन्य सम्बन्धितगण उपस्थित रहें।