संवाददाता – विकास कुमार हलचल।
चित्रांश सेवा समिति के नए अध्यक्ष की हुई घोषणा।
पिपरी (सोनभद्र) : स्थानीय नगर पंचायत में स्थित चित्रगुप्त मंदिर प्रांगण में चित्रांश सेवा समिति की एक आवश्यक मीटिंग आहुति की गई, जिसमे संरक्षक सुरेश चन्द्र श्रीवास्तव एवम पूर्व अध्यक्ष व संरक्षक नागेन्द्र नाथ श्रीवास्तव द्वारा बताया गया की, पूर्व में मात्र 3 महीने के लिए अध्यक्ष की नियुक्ति हुई थी, जिनका समय जनवरी 2023 में समाप्त हो चुका है।, नागेन्द्र नाथ श्रीवास्तव ने कहा कि चित्रांश सेवा समिति व चित्रगुप्त मन्दिर को सुचारू रूप से चलाने के लिए एवं मन्दिर के विकास के लिए नये अध्यक्ष को मनोनीत कर दिया जाय ताकि वो अपनी कार्यकारिणी व पदाधिकारियों का गठन करके संस्था व मन्दिर को सुचारू रूप से चलावे।बैठक मे मौजूद तीन संरक्षक मे से दो संरक्षक सुरेश चन्द्र श्रीवास्तव व नागेन्द्र नाथ श्रीवास्तव व मीटिंग में उपस्थित सभी सदस्यों ने एकमत यह तय किया कि * मुकुल श्रीवास्तव को अध्यक्ष* मनोनीत किया जाता है तथा उन्हें निर्देश दिया जाता है कि वे चित्रांश सेवा समिति व चित्रगुप्त मन्दिर के कुशल संचालन व विकास के लिए स्वय कार्यकारिणी का गठन करके इसे पूर्ण रूप दे। इस बैठक में, मणिशंकर सिन्हा, प्रदीप कुमार श्रीवास्तव, धीरज श्रीवास्तव, रतन श्रीवास्तव, आशीष श्रीवास्तव, पंकज सिन्हा, संजय श्रीवास्तव व अन्य कई चित्रांश बंधु उपस्थित रहे।