विंध्य ज्योति, विकास कुमार हलचल।
ओबरा। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय ओबरा सोनभद्र के मेन गेट के सामने की रोड पूरी तरीके से जर्जर व खराब हो चुका है। जिसको लेकर महाविद्यालय के छात्रों ने नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि को सौंपा ज्ञापन। छात्राओं ने बताया कि आने जाने में बहुत परेशानियां होती हैं। दिन प्रतिदिन बाइक से गिरकर दुर्घटनाग्रस्त भी लोग होते हैं। छात्रों ने कहा कि जल्द से जल्द महाविद्यालय के मुख्य गेट के सामने की रोड जो खराब व जर्जर हुआ है उसे बनवाई जाए। खराब हुए रोड को गड्ढा मुक्त कराएं ताकि किसी भी प्रकार का परेशानी आने जाने में छात्र छात्राओं को व आम लोगों को भी न हो। उपस्थित रहे छात्र नेता आदर्श गुप्ता, सत्येंद्र कुमार यादव।