संवाददाता – विकास कुमार हलचल।
म्योरपुर।नीव मजबूत रहेगी तभी इमारत अच्छी बनेगी, ऐसे में बेसिक शिक्षा विभाग के अध्यापक नीव मजबूत करने में लगे, जिससे बच्चे अच्छे बन सके।उक्त बातें दुद्धी विधायक रामदुलार सिंह गोंड़ ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा डीबीटी के माध्यम से बेसिक शिक्षा विभाग में अध्ययनरत बच्चों को ड्रेस, जूता, मोजा एवं अन्य सामग्रियों के लिए पैसा भेजे जाने के कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बुधवार को बिड़ला विद्या मंदिर इंटरमीडिएट कॉलेज में कही।उन्होंने कहा कि अध्यापक की भूमिका काफी महत्वपूर्ण है।कहा कि अध्यापक द्वारा पढ़ाया गया बच्चा यदि किसी अच्छे पद पर पहुंच जाता है, तो अध्यापक का भी नाम रोशन होता है।ऐसे में अपने कर्तव्यों का निर्वहन करना हर अध्यापक का कर्तव्य है।जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने कहा कि बेसिक शिक्षा विभाग में अध्ययनरत बच्चों को सरकार द्वारा तमाम तरह की सुविधाएं दी जा रही हैं।ऐसे में वह सुविधाएं सीधा बच्चों तक पहुंचे इसके लिए सरकार हर स्तर से प्रयास कर रही है।उन्होंने अध्यापकों से गुणवत्तायुक्त अध्ययन पर जोर दिया।खंड शिक्षा अधिकारी विश्वजीत ने समय से विद्यालय पहुंचने और कार्य करने पर जोर देते हुए कहा कि अध्यापक हर हाल में विद्यालय पहुंचे।कार्यक्रम के दौरान विनोद पांडे, रजनीश श्रीवास्तव, राकेश सिंह, महेंद्र पाठक, जमींदार कुमार, महेंद्र सिंह, ब्रह्मदेव तिवारी, ज्ञानदास, बबई सिंह मरकाम, आरिफ समेत बड़ी संख्या में अध्यापक मौजूद रहे।