विंध्य ज्योति गाजीपुर । शिव शंकर पाण्डेय
गाजीपुर। जिले के तहसील जखनिया में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के मुखिया मोहन भागवत का जनपद के सिद्ध हथियाराम मठ पर दूसरी बार 19जुलाई 23को दिन बुधवार को आएंगे। यह आगमन उनका दो दिवसीय है। जानकारी के मुताबिक, मोहन भागवत हथियाराम मठ पर 19 जुलाई को रात्रि विश्राम भी करेंगे। इस बात की जानकारी हथियाराम मठ के महामंडलेश्वर भवानीनंदन यति जी महाराज ने दी।
उन्होंने बताया कि मोहन भागवत का आगमन 19 जुलाई को दिन में होना है। वह हथियाराम मठ परिसर के अंदर विभिन्न कार्यक्रमों में सहभगिता करते हुए आध्यात्मिक सभा भी करेंगे। उन्होंने बताया कि मोहन भागवत के आगमन को लेकर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़े हुए कई पदाधिकारी भी उनके साथ आएंगे। जिसको लेकर तैयारियां इन दिनों जोरों पर चल रही है। मठ को पूरी तरह से सजा दिया गया है पूरे मठ परिसर को सजाने का कार्य किया जा रहा है। साथ ही उन्होंने बताया कि इन दिनों हथियाराम मठ में चातुर्मास कार्यक्रम के तहत पूजा और यज्ञ का कार्यक्रम चल रहा है, जिसमें मोहन भागवत भी शामिल होंगे।प्रवास के दैरान संतों से संवाद करेंगे। इसके अलावा मोहन भागवत के साथ 20 जुलाई को नवग्रह पूजा उनके द्वारा स्थापित नवग्रह वाटिका में किया जाएगा और उसके बाद वह यहां से अन्य कार्यक्रम के लिए रवाना हो जाएंगे।पूरे मठ को पूलों से सजा दिया गया है।