संवाददाता – रविशंकर पाण्डेय।
सोनभद्र। संचारी रोग नियंत्रण हेतु स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगातार प्रयास किए जा रहे हैं इसी के चलते आज सीएमओ सभागार में एक कॉन्क्लेव बैठक का आयोजन किया गया जिसमे स्वास्थ्य विभाग के साथ साथ जिले में कार्य कर रही सहयोगी संस्थाओं ने भी भाग लिया।
इस बैठक का उद्देश्य जिले संचारी रोगों के बढ़ रहे प्रकोप को कम करना है इस बैठक में स्वास्थ्य विभाग के साथ जिले में कार्यरत सहयोगी संस्थाएं जैसे एम्बेड परियोजना, पाथ, हंस फाउंडेशन एवं वोकार्ट संस्था ने प्रतिभाग किया।
यह बैठक सीएमओ डॉ० अश्वनी कुमार की अध्यक्षता में की गई जिसमे उन्होंने संचारी रोगों के बारे में बताते हुए सभी संस्थाओं को स्वास्थ्य विभाग के साथ मिलकर कार्य करने के लिए बढ़ावा दिया। बैठक में उपस्थित एसीएमओ वीबीडी नोडल डॉ० आर जी यादव ने संचारी रोगों पर प्रकाश डालते हुए मलेरिया की स्लाइड द्वारा जांच पर जोर दिया और हंस फाउंडेशन एवं वोकार्ट से स्लाइड बनाकर सीएचसी द्वारा जांच करने की बात कही। बैठक में डॉ० ए. के. यादव ने मलेरिया के उपचार को लेकर बात की और सोनभद्र में मलेरिया की स्तिथि के बारे में बताया।
जिला मलेरिया अधिकारी ने सभी लोगो का बैठक में स्वागत करते हुए सभी लोगों को वेक्टर जनित रोगों के बारे में जानकारी दी जैसे को मलेरिया, डेंगू, चिकनगुनिया, काला – आजार, जे ई, साथ ही साथ मलेरिया को सोनभद्र में चिंता का विषय बताया और बताया कि मलेरिया में उपचार के साथ लोगो को जागरूक करना भी जरूरी है।
एंबेड परियोजना से जिला समन्वयक शशांक यादव ने बैठक में उपस्थित सभी लोगों को मलेरिया के बारे में जानकारी दी एवं एम्बेड किस प्रकार गांवों में लोगों को जागरूक करने का कार्य कर रहा है यह भी बताया ।बैठक में पाथ संस्था से आए हुए डॉ० सरीन ने फाइलेरिया जैसी गंभीर बीमारी के बारे में सभी लोगों को जागरूक किया।
इस बैठक में सीएमओ डॉ० अश्वनी कुमार, वीबीडी नोडल डॉ० आर जी यादव, डीएमओ डी एन श्रीवास्तव, एएमओ ए.के. सिंह, वीबीड कंसल्टेंट शुभम सिंह, एम्बेड से जिला समन्वयक शशांक यादव, पाथ से डॉ० सरीन, हंस फाउंडेशन से सरफुद्दीन और उनकी टीम, तथा वोकार्ट फाउंडेशन से इफ्तिकार उपस्थित रहे।