संवाददाता – विकास कुमार हलचल।
जुगैल। वादी मुकदमा दिनाँक- 09.07.2023 को श्री उमेश सिंह पुत्र स्व0 बुद्धिराम सिंह, निवासी ग्राम गोसारी, थाना जुगैल, सोनभद्र के प्रार्थना पत्र के आधार पर अभियुक्त अरमान अली पुत्र तहव्वर अली, निवासी वार्ड नं0 11 चोपन बैरियर, थाना चोपन, जनपद सोनभद्र द्वारा वादी की पुत्री को शादी का झाँसा देकर भगा ले गया था जिसपर थाना जुगैल पर मु0अ0सं0- 41/2023 धारा 366 भादवि का अभियोग पंजीकृत हुआ था । पुलिस अधीक्षक सोनभद्र व अपर पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकारी ओबरा द्वारा अभियुक्त की गिरफ्तारी व पीडिता की बरामदगी हेतु टास्क इंचार्ज उ0नि0 जितेन्द्र कुमार यादव को नियुक्त किया गया उक्त निर्देश के क्रम में आज दिनांक-16.07. 2023 को पीडिता की बरामदगी कर नारी निकेतन राबर्टसगंज सोनभद्र भेजा गया व अभियुक्त अरमान अली उपरोक्त को गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही हेतु माननीय न्यायालय भेजा गया ।
*गिरफ्तार अभियुक्त-*
01.अरमान अली पुत्र तहव्वर अली, निवासी वार्ड नं0 11 चोपन बैरियर, थाना चोपन, जनपद सोनभद्र ।
*गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम-*
1- थानाध्यक्ष रामदरश राम, थाना जुगैल, जनपद सोनभद्र ।
2- उ0नि0 जितेन्द्र कुमार यादव, थाना जुगैल, जनपद सोनभद्र ।
3- हे0का0 राधे मोहन कुशवाहा, थाना जुगैल, जनपद सोनभद्र ।
4- म0का0 प्रिया पाठक, थाना जुगैल, जनपद सोनभद्र ।