संवाददाता – विकास कुमार हलचल।
सोनभद्र। पुलिस अधीक्षक डॉ0 यशवीर सिंह के निर्देशन में जनपद में वांछित अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनांक-16.07. 2023 को थाना रायपुर पुलिस द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत *मु0अ0स0 37/2023 धारा302, 307, 353, 333, 427, 34 भा0द0वि व 3/5ए/8 गोवध निवारण अधिनियम* से सम्बन्धित 01 नफर वांछित अभियुक्त *1.संजय उर्फ छोटू हरिजन पुत्र रामटहल, निवासी ग्राम सरईगढ़, टोला नाई, थाना रायपुर जनपद सोनभद्र उम्र लगभग 35वर्ष* को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय भेजा गया ।
*गिरफ्तार अभियुक्त*-
01. संजय उर्फ छोटू हरिजन पुत्र रामटहल, निवासी ग्राम सरईगढ़, टोला नाई, थाना रायपुर जनपद सोनभद्र उम्र लगभग 35वर्ष ।
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-*
1. थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह, थाना रायपुर, जनपद सोनभद्र ।
2. हे0का0 अजय सिंह कुशवाहा, थाना रायपुर, जनपद सोनभद्र ।
3. हे0का0 बालकृष्ण, थाना रायपुर, जनपद सोनभद्र ।
4. का0 हृदयनारायन यादव, थाना रायपुर, जनपद सोनभद्र ।