संवाददाता – अनुज कुमार जायसवाल।
मुख्यमंत्री को लिखा पत्र- योग गुरु आचार्य अजय पाठक।
सोनभद्र। चोपन ब्लाक के सिंदुरिया गाँव मे प्रधानमंत्री अमृत सरोवर योजना के अन्तर्गत हो रहे कार्य को मौके पर जाकर जब योग गुरु आचार्य अजय कुमार पाठक ने निरीक्षण किया तो पता चला कि भारत सरकार की महत्वपूर्ण योजना में गुडवक्ता के विपरीत कार्य हो रहा है। जब उक्त स्थल पर कार्य की गुडवक्ता को देखा तो बिना पिचिंग किये गिट्टी डाली जा रही , कमजोर ईट का इस्तेमाल,बालू का इस्तेमाल तालाब से ही हो रहा है था जिससे राजस्व की चोरी भी हुई अब बालू की जगह सस्ती बस्सी का इस्तेमाल किया जा रहा है कमजोर बाउंड्री पिलर का इस्तेमाल , यही नही बस्सी और सीमेंट मिलने में भी गलत अनुपात का इस्तेमाल किया जा रहा है । उक्त स्थल पर से ही ग्राम पंचायत के सेकेक्टरी प्रतिभा से बात पर उनके माध्यम से यह बताया गया कि उक्त कार्य की जिम्मेदारी ग्राम प्रधान को दी गयी है , पुनः मैं उनसे कहा कि सरकार की छवि खराब न हो इसलिए आपको भी कार्य की निगरानी करनी चाहिए ,पुनः संबंधित जेई से बात कार्य उक्त कार्य की निगरानी के लिए आग्रह किया । योग गुरु आचार्य अजय कुमार पाठक जी ने उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री हेल्प लाइन पर मौखिक रूप से सूचना करा दिया है । जल्द से जल्द कार्य मे सुधार न हुया तो ग्राम पंचायत प्रधान और अधिकारियों के खिलाफ प्रशासन कार्यवाही के बड़े अधिकारियों के पास जाने के किये बाध्य होना पड़ेगा ।