संवाददाता – विकास कुमार हलचल।
गुरमा,सोनभद्र। चोपन थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत सलखन मे टोला लालगंज मे रविवार की सुबह रेलवे ट्रैक पर बैठकर गाना सुन रहे किशोर की ट्रेन के धक्के से दर्दनाक मौत हो गयी। घटना के बाबत बताया जाता है की चोपन थाना क्षेत्र के सलखन ग्राम पंचायत के टोला लालगंज निवासी माले पनिका का 15 वर्षीय पुत्र बुलेट पनिका रविवार की भोर में जगने के रेलवे ट्रैक के पास शौच करने बाद रेलवे ट्रैक पर मोबाइल में ईयरफोन लगाकर गाना सुन रहा था, इसी दौरान ट्रेन की चपेट में आ गया। किशोर गाना सुनने में इस कदर मशगूल था कि उसे न ट्रेन की आवाज सुनाई नही दी।गोमो पैसेंजर ट्रेन चोपन से इलाहाबाद के लिए जा रही थी।घटना की बात सुन परिजनो मे कोहराम मच गया। सूचना पर पहुची चोपन पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद शव को अपने कब्जे मे लेकर पंचनामा कर अंतपरीक्षण के कार्यवाही मे जुट गयी है।