संवाददाता – अनुज कुमार जयसवाल।
सोनभद्र। जिला ग्रामोद्योग अधिकारी किरन श्रीवास्तव ने अवगत करायी है कि उत्तर प्रदेश खादी ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा संचालित टूल-किट्स वितरण योनान्तर्गत परम्परागत कारीगरों एंव उद्योग में रूचि रखने वाले प्रशिक्षण प्राप्त एवं अनुभवी व्यक्ति कार्य करने वाले इच्छुक उद्यमियों को निःशुल्क मोटराइज्ड दोना-पत्तल मकिंग मशीन देकर स्वरोजगार उपलब्ध कराये जाने का प्राविधान है। दोना-पत्तल बनाने वाले इच्छुक कारीगर/उद्यमी जिला ग्रामोद्योग कार्यालय पिपरी रोड़ निकट मिशन अस्पताल रावर्टसगंज सोनभद्र से आवेदन पत्र प्राप्त कर सकते है। आवेदन पत्र जमा करने की अन्तिम तिथि 25 जुलाई,2023 है। निर्धारित तिथि के बाद आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किया जायेगा। अधिक जानकारी के लिए मो0 नम्बर 9580503175 व 7007262833 सम्पर्क कर सकते है।