संवाददाता – विकास कुमार हलचल।
— बाल बाल बचाआटो चालक हल्की चोटे आई।
सलखन सोनभद्र। चोपन थाना क्षेत्र के अंतर्गत वाराणसी शक्तिनगर राजमार्ग स्थित सलखन में सनिवार को सबह लगभग 9 बजे के करीब चोपन की तरफ से आरही तेज़ रफ़्तार कार अनियंत्रित होकर खड़ी आटो में मारी टक्कर हादसे में कार सवार बाल बाल बच गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार आटो चालक अशोक उम्र 27 वर्ष पुत्र तिरबेनी निवासी लोड़ी थाना राबर्ट्सगंज हल्की चोटे आई बाल बाल बचा आटो चालक चोपन थाना क्षेत्र के अंतर्गत सलखन की घटना।