संवाददाता – विकास कुमार हलचल।
सोनभद्र। पुलिस अधीक्षक डॉ0 यशवीर सिंह के निर्देशन में जनपद में वांछित अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना दुद्धी पुलिस द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत *मु0अ0स0 69/2023 धारा 306 भादवि* से सम्बन्धित 03 नफर वांछित अभियुक्तगण *1.राजेंद्र पुत्र गुलाबचंद, 2. पूनम देवी पत्नी चंद्रशेखर 3. नीतू देवी पत्नी हरि नारायण समस्त निवासीगढ़ ग्राम रजखड़, थाना दुद्धी, जनपद सोनभद्र* को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय भेजा गया ।
*गिरफ्तार अभियुक्तगण*-
01. राजेंद्र पुत्र गुलाबचंद, निवासी ग्राम रजखड़, थाना दुद्धी, जनपद सोनभद्र ।
02. पूनम देवी पत्नी चंद्रशेखर, निवासी ग्राम रजखड़, थाना दुद्धी, जनपद सोनभद्र ।
03. नीतू देवी पत्नी हरि नारायण, निवासी ग्राम रजखड़, थाना दुद्धी, जनपद सोनभद्र ।