संवाददाता – अनुज कुमार जायसवाल।
सोनभद्र। भारत सरकार के पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, जल शक्ति मंत्रालय के द्वारा ग्राम पंचायतों में लाभार्थी के शौचालय निर्माण की मांग के लिए अब नई व्यवस्था शुरू की गई है। आज कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में जनपद के प्रभारी मंत्री रविंद्र जायसवाल ने सभी ग्राम पंचायतों में इसके प्रचार प्रसार का निर्देश दिया जिससे लोग शौचालय निर्माण हेतु ऑनलाइन आवेदन कर सके। इस व्यवस्था के अनुसार स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण की वेबसाइट पर लाभार्थी द्वारा स्वयं शौचालय की डिमांड प्रेषित की जाएगी तथा मांग पत्र का परीक्षण और सत्यापन के उपरांत उस लाभार्थी का शौचालय निर्माण हेतु स्वीकृति प्रदान की जाएगी। शौचालय निर्माण के लिए ग्राम पंचायतों में लाभार्थी की पात्रता लाभार्थी बीपीएल श्रेणी में हो अगर एपीएल श्रेणी में है तो अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति, लघु और सीमांत किसान, महिला मुखिया, दिव्यांगजन, भूमिहीन मजदूर इत्यादि पात्र लाभार्थी हैं तथा उनके यहां पूर्व से शौचालय निर्मित ना हो। जिला पंचायत राज अधिकारी विशाल सिंह ने बताया कि पहले शौचालय निर्माण के लिए कोई ऑनलाइन व्यवस्था नहीं थी अब सरकार द्वारा ऑनलाइन व्यवस्था कर दी गई है गूगल पर Application form for IHHL अथवा https://sbm.gov.in पर एप्लीकेशन फॉर आईएचएचएल पर जा कर लाभार्थी खुद अपनी शौचालय निर्माण के लिए दे सकता है। उक्त के अतिरिक्त लाभार्थी पंचायत भवन पर पंचायत सहायक सचिव अथवा ग्राम प्रधान को डिमांड दे सकता है साथ ही विकास खंड कार्यालय एवं जनपद स्तर कार्यालय पर भी डिमांड प्रेषित कर सकता है